
Driver licence online kaise banaen ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन
Friday, April 10, 2020
3 Comments
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन
ड्राइविंग लाइसेंस भारत सरकार द्वारा और भारत के राज्यों द्वारा जारी किया है जारी किया जाने वाला एक प्रमुख दस्तावेज है अगर आप किसी भी प्रकार का वाहन चलाना चाहते हैं मोटरसाइकिल मोटर कार थ्री व्हीलर ट्रक बस तो इन सभी को चलाने के लिए आपको वैद्य दस्तावेज की आवश्यकता होती है जिसे लाइसेंस कहते हैं ड्राइविंग लाइसेंस वाहक को गाड़ी चलाने का अनुमति प्रदान करता है यह एक प्रकार का पहचान पत्र होता है अगर आप किसी भी प्रकार का वाहन चलाना चाहते हैं तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है online driving licence kaise banaen
आयु सीमा
भारत में वाहन चलाने की जो सीमा बनाई गई है वह कम से कम 18 साल होनी चाहिए अगर आप टू व्हीलर और फोर व्हीलर का लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए
अगर आप हैवी व्हीकल बड़ी गाड़ी जैसे ट्रक बस जैसे ट्रांसपोर्ट वाहन चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी उम्र कम से कम 20 साल होनी चाहिए
ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं driving licence kitne prakar ke hote Hain
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन फॉर्म भरने के पहले यह जान ले की यह कितने प्रकार के होते है। उसके बाद ऑनलाइन अप्लाई करे ताकि आप अपनी आवश्यकतानुसार ड्राइविंग लाइसेंस बनवा पाएँगे:
- Learning Licence (लर्निंग लाइसेंस)
- Permanent Licence (स्थायी लाइसेंस)
- International Driving Licence (अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस)
- Duplicate Driving Licence (ड्राइविंग लाइसेंस डुप्लिकेट)
- Light Motor Vehicle Licence (हल्के मोटर वाहन)
- Heavy Motor Vehicle Licence (भारी मोटर वाहन)
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रमुख दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- दसवीं कक्षा का मार्कशीट
- वोटर कार्ड
- एलआईसी पॉलिसी
- लाइट बिल
- राशन कार्ड
- फोन बिल
- हाउस एग्रीमेंट
- पासपोर्ट साइज फोटो
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं step 1
सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप पर एक ब्राउज़र ओपन कर लेना है ब्राउज़र को ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको सारथी परिवहन सारथी परिवहन सर्च करना है राजमार्ग मंत्रालय की Sarathi Website पर जाना है।
जहां पर आपको अपने स्टेट या राज्य का नाम चुनना है उसके बाद online ऑप्शन चुनना है ऑनलाइन ऑप्शन चुनने के बाद आपको learner licence का ऑप्शन सुनना है इसके बाद आपको नया इंटरफ़ेस खुलेगा
जहां पर आपको अपने स्टेट या राज्य का नाम चुनना है उसके बाद online ऑप्शन चुनना है ऑनलाइन ऑप्शन चुनने के बाद आपको learner licence का ऑप्शन सुनना है इसके बाद आपको नया इंटरफ़ेस खुलेगा
Instructions for application submission
यहां पर आपको यह जानकारी दी जाएगी की लर्निंग लाइसेंस निकालने के लिए आपको कौन कौन से स्टेप फॉलो करने हैं यहां पर आपको टोटल 5 स्टेप दिखाई देंगे जिन्हें कि आपको एक-एक करके भरना है
- Fill application details
- Upload document
- Upload photo and signature
- Ll test slot booking
- Payment of fees
इसके बाद आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद एक नया दूसरा पेज खुलेगा
Lancer licence detail
इस ऑप्शन में सबसे पहले आपको पहला वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है applicant does not hold driving Lancer licence इस ऑप्शन को चुनने के बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें कंटिन्यू बटन पर क्लिक करने के बाद आपको एक नया फॉर्म खुलेगा
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का स्टेप 1
Application for learner s licence LL personal detail
State
इस ऑप्शन में आपको अपने राज्य यानी आप किस राज्य में रहते हैं सेलेक्ट करें
RTO office
यहां पर आपको अपने शहर का आरटीओ ऑफिस सिलेक्ट करना है कि वह कौन से क्षेत्र में आता है
pin code
यहां पर अपने शहर का पिन कोड नंबर डालना है
Name of the applicant
इस ऑप्शन में लाइसेंस लेने वाले का नाम भरना है यहां पर सबसे पहले अपना पहला नाम मध्य नाम और लास्ट ना भरना है
Relation
यहां पर आपको अपने किसी घर वाले का नाम भरना है यहां पर आप अपने पिताजी का नाम भरना है
Full name pre record
इस ऑप्शन में आपको कुछ नहीं भरना है या ऑटोमेटिक ही भर जाएगा
Gender
यहां पर आपको अपना जेंडर भरना है यानी आप पुरुष है तो मेल वाले ऑप्शन को चुने अगर आप महिला हैं तो फीमेल वाले ऑप्शन को चुने
birth of date
इस ऑप्शन में आपको अपना जन्म तारीख यानी आप किस दिन पैदा हुए यह भरना है
age
इस ऑप्शन में आपकी उम्र कितनी हुई है यानी आप कितने साल के हो गए हैं यहां पर भरना है
Country of birth
इस ऑप्शन में आपका जन्म कहां पर हुआ है यह भरना है अगर आप का जन्म भारत में हुआ है तो आप इंडिया वाले ऑप्शन को चुने अगर आपका जन्म किसी दूसरे देश में हुआ है तो वहां उस देश का नाम चुने
Qualification
इस ऑप्शन में आपने कहा तक पढ़ाई की है चुनना है अगर आपने 10 तक पढ़ाई की है तो 10 क्लास रूम में अगर आप ग्रेजुएट है तो ग्रेजुएट वाले ऑप्शन को चुने
Blood group
यहां पर आपको अपना ब्लड ग्रुप यानी आपका ब्लड ग्रुप कौन सा है सेलेक्ट करें अगर आपको अपना ब्लड ग्रुप नहीं मालूम है तो आप इसे छोड़ सकते हैं
Phone number
इस ऑप्शन में आपको अपना मोबाइल नंबर सेलेक्ट करना है जैसे कि किसी भी प्रकार की जानकारी आपको दी जा सके
emergency mobile number
इस ऑप्शन में आपको कोई दूसरा मोबाइल या अपने किसी घर वाले का मोबाइल नंबर सेलेक्ट करना है
Identificationi
इस ऑप्शन में आपको अगर आपके शरीर पर कोई पहचान है तो उस पहचान को आप इस ऑप्शन में भरना है
Present address and Permanent address
यहां पर आपको अपना वर्तमान पता भरना है जहां कि आप रियल टाइम में रह रहे हो
State and district
इस ऑप्शन में आपको आप किस राज्य में रहते हैं जिले का नाम भरना है
Tahsil
इस ऑप्शन में आपको अपनी तहसील का नाम भरना है
Village town
अगर आप गांव में रहते हैं तो अपने गांव का नाम अगर आप शहर में रहते हैं तो अपने शहर का नाम इस ऑप्शन में आपको भर देना है
House door
यहां पर आपको अपना मकान नंबर या या अपना अपार्टमेंट का नंबर भरना है
Location landmark
इस ऑप्शन में आपको अपने आसपास का कोई भी फेमस जगह का नाम भरना है
Pin code
इस ऑप्शन में आपके क्षेत्र का पिन कोड नंबर यानी पोस्ट ऑफिस नंबर इस ऑप्शन में आपको भरना है
Duration of stay present address
इस ऑप्शन में आपको आप वर्तमान समय में जहां पर रह रहे हैं आप वहां कितने सालों से रह रहे हैं यहां पर भरना है अगर आप 10 साल से यहां रह रहे हैं तो 10 साल भरे
लाइसेंस के प्रकार
इस ऑप्शन में दोस्तों आपको आपको कौन सा लाइसेंस चाहिए टू व्हीलर थ्री व्हीलर या फोर व्हीलर आपको जो भी जिस प्रकार का लाइसेंस चाहिए अगर आपको टू व्हीलर लाइसेंस चाहिए तो motorcycle with gear वाले ऑप्शन को चुने इस ऑप्शन को सुनने के बाद सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आप कुछ अन्य जानकारियां बनी होती
Acknowledgement slip
सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपको एक नया फॉर्म खुलेगा जहां पर आपका एप्लीकेशन नंबर नेम बर्थ ऑफ डेट फादर नेम ब्लड ग्रुप और जेंडर दिखाई देगा इस फॉर्म को आपको प्रिंट कर लेना चाहिए या पीडीएफ फाइल में सेव कर लेना चाहिए इसमें आपका एप्लीकेशन नंबर है जो कि बाद में आपको काम आएगा प्रिंट करने के लिए आप प्रिंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें प्रिंट करने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें
ऑनलाइन लाइसेंस बनाने के लिए document uploads step 2
Document uploads form no2
डॉक्यूमेंट अपलोड में हमें तीन प्रकार के दस्तावेज या प्रूफ अपलोड करने हैं पहला है एज प्रूफ दूसरा एड्रेस प्रूफ और तीसरा form no 3
Age proof
Proofs इस ऑप्शन में आपको अपने आयु प्रमाण पत्र का कोई भी डॉक्यूमेंट जैसे के 10 का मार्कशीट या आयु प्रमाण पत्र सेलेक्ट करें
document number यहां पर अपने आयु प्रमाण पत्र का जो नंबर दिया गया है उसे एक्सबॉक्स में भर दीजिए उ
Upload ब उसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट का फोटो जो कि 20 केवी से ऊपर का नहीं होना चाहिए उसे यहां पर अपलोड कर दीजिए अपलोड करने के बाद कंफर्म बटन पर क्लिक कीजिए
document number यहां पर अपने आयु प्रमाण पत्र का जो नंबर दिया गया है उसे एक्सबॉक्स में भर दीजिए उ
Upload ब उसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट का फोटो जो कि 20 केवी से ऊपर का नहीं होना चाहिए उसे यहां पर अपलोड कर दीजिए अपलोड करने के बाद कंफर्म बटन पर क्लिक कीजिए
Address hope
एड्रेस प्रूफ मैप आधार कार्ड वोटर कार्ड एलआईसी प्रो पासपोर्ट इनमें से कोई भी एक प्रूफ आप यहां पर दे सकते हैं इसमें से किसी भी एक आईडी प्रूफ को सेलेक्ट करके इसे भी अपलोड कर दीजिए अपलोड करने का तरीका पहले जैसा ही है
Form 1
इस ऑप्शन में आपको form नंबर1 डॉक्यूमेंट को यहां पर अपलोड करना है
Upload photo and signature form no 3
इस ऑप्शन में आपको अपना एक फोटो अपलोड करना है और अपना हस्ताक्षर किया हुआ एक फोटो अपलोड करना है इसके बाद सेवर फोटो एंड सिगनेचर क्लिक कीजिए क्लिक
Fee payment form step 4
फीस पेमेंट पर क्लिक करने के बाद आपको आपसे बताया जाएगा कि आपको कितने पैसे चुकाने हैं या भरने है तो सिर्फ आपने टू व्हीलर के लिए अप्लाई किया है तो आपको ₹200 पेमेंट करने के लिए बोला जाएगा
Payment option
इस ऑप्शन में आपको पेमेंट किस तरह से करना है एनी किसके माध्यम से करना चाहते हैं यह पूछा जाएगा यहां पर आपको किस बैंक से पेमेंट करना चाहते हैं उस बैंक को सेलेक्ट करने के बाद नेक्स्ट बटन ऊपर क्लिक करें पेमेंट गेटवे चुनने के बाद आपको जो भी बैंक होगा उसके गेटवे पर भेज देगा वहां से आप जिस माध्यम से इसे करना चाहते हैं वह ऑप्शन यहां पर सेलेक्ट कर ले
Payment print
पेमेंट करने के बाद आपको अपने पेमेंट का प्रिंट निकाल लेना है या उसका पीडीएफ फाइल तैयार कर लेना
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन Appointment date fix step 5
एक बार जब आप सभी दस्तावेज अपलोड कर देते हैं, तो आपको अपनी DL Appointment के लिए समय चुनने के लिए कहा जाएगा। कृपया दिनांक और समय का चयन करें जब आप सीधे RTO में जाने के लिए उपलब्ध होंगे और अपने DL परीक्षण के लिए उपस्थित होंगे।
Application number
इस ऑप्शन में आपको अपना एप्लीकेशन नंबर जो कि आपके मोबाइल पर भेजा गया होगा उसे इस ऑप्शन में भर देना है
Birth of date
यहां पर आपको अपना बर्थ ऑफ डेट सेलेक्ट करना है
Verification code
इस ऑप्शन में आपको फोम में कुछ cord होंगे उन कोर्ट को वेरीफाई कर लेना कोट वेरिफिकेशन के बाद आपको सब में बटन पर क्लिक करना है
OTP
आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा इस ओटीपी को आप वेरीफाई कर लीजिए ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद एक नया फॉर्म खुलेगा
Appointment date
इस ऑप्शन में आपको एक कैलेंडर दिखाएगा इस कैलेंडर में आपको सबसे नजदीक वाले डेट को देखकर अपना आपका अप्वाइंटमेंट डेट सेलेक्ट करना है
Appointment slip
इस ऑप्शन में आपको अपने अपॉइंटमेंट का प्रिंट निकाल लेना है यह यह प्रिंट आपको जब आप जाएं oto तब स्लीप की आवश्यकता पड़ेगी
Nice!
ReplyDeleteThanks for the blog loaded with so many information. Stopping by your blog helped me to get what I was looking for. reconocimiento medico permiso de armas
ReplyDeleteYou should avoid this option if you do not have a copy. Even if you do have one, there is no guarantee that it would match with the original. Therefore, it is better to get an Asian fake ID card or fake driver's licence from a reliable supplier.VICTORIA FAKE DRIVER LICENCE
ReplyDelete